In a conversation with Deccan Herald, Sreesanth said that he can play the 2023 World Cup. Sreesanth was close to making a national comeback when he was banned in 2013. He had made his India A comeback and also played the star-studded Irani Cup. His life ban was removed and restored in 2018. In 2019, the Supreme Court reduced his ban to seven years, which makes him eligible to play domestic cricket from 2020/21 season.
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज श्रीसंत एक बार फिर से क्रिकेट के मैदान पर खेलते हुए दिख सकते हैं. बशर्ते उन्हें अपनी फिटनेस को साबित करना होगा. श्रीसंत को केरल क्रिकेट एसोशिएसन की तरफ से हरी झंडी मिल गयी है. लिहाजा, आगमी रणजी सीजन में श्रीसंत मैदान पर गेंदबाजी करते हुए दिखेंगे. गौरतलब है कि श्रीसंत पर लगी हुई आजीवन पाबंदी पिछले साल 2019 में सुप्रीम कोर्ट ने हटा दी. ये पाबंदी इस साल सितंबर में समाप्त हो जाएगी. श्रीसंत के लिए इन सबके बीच ख़ुशी की ख़बर तब आई जब केरल क्रिकेट संघ ने कहा कि वो 37 वर्षीय तेज़ गेंदबाज़ श्रीसंत के नाम का विचार रणजी टीम में चयन के लिए कर सकती है. तेज गेंदबाज श्रीसंत का मानना है कि वो 2023 में भारत के लिए वर्ल्ड कप खेल सकते हैं. इससे पहले भी उन्होंने इसी तरह का बयान दिया था.
#Sreesanth #WorldCup #TeamIndia